Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने अमेरिका के इस विमान को असुरक्षित तरीके से रोका

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 05:37 PM (IST)

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने इस तरह की उड़ानों को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए बंद करने की मांग की है।

    वाशिंगटन, रायटर : पूर्वी चीन सागर में अमेरिका के टोही विमान को चीन के लड़ाकू विमानों ने असुरक्षित तरीके से रोकने की कोशिश की। अमेरिकी नौसेना के प्रशांत कमांड ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब टोही विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के ऊपर उड़ान भर रहा था। आरसी-135 टोही विमान को रोकने की कोशिश में चीन के दो जे-10 लड़ाकू विमान शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने इस तरह की उड़ानों को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए बंद करने की मांग की है। इससे पहले मई में भी ऐसी घटना हुई थी। उस वक्त दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी ईपी-3 विमान से महज 50 फीट की दूरी से चीन के दो लड़ाकू विमान गुजरे थे।

    इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल का फैसला आने के बाद दक्षिण चीन सागर को चीन 'एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन' घोषित कर सकता है। 2013 में भी उसने ऐसा कर उड़ानों को नियंत्रित करने की कोशिश की थी।

    गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश भाग पर दावा जताता है। फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ताइवान और ब्रूनेई भी इसके अलग-अलग हिस्सों पर अपना अधिकार बताते हैं।

    पढ़ें- चीन ने माना पाकिस्तान ने मुंबई में किया था नरसंहार, मारे गए थे 164 लोग

    पढ़ें- दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका और चीन के सुर नरम

    comedy show banner
    comedy show banner