Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिलगित-बाल्टिस्तान पर चीन ने साधी चुप्पी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 08:47 PM (IST)

    रणनीतिक तौर पर अहम गिलगित-बाल्टिस्तान गुलाम कश्मीर से सटा है और वृहद विवादित क्षेत्र का हिस्सा है।

    गिलगित-बाल्टिस्तान पर चीन ने साधी चुप्पी

    बीजिंग, प्रेट्र। गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाने की पाकिस्तान की योजना पर चीन ने चुप्पी साध ली है। सीधा जवाब देने से बचते हुए उसने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी योजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यह बात कही। पाकिस्तान की इस योजना को भारत पहले ही अस्वीकार्य करार दे चुका है। उल्लेखनीय है कि रणनीतिक तौर पर अहम गिलगित-बाल्टिस्तान गुलाम कश्मीर से सटा है और वृहद विवादित क्षेत्र का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें- नवाज शरीफ के सामने गूंजा गायत्री मंत्र, पाकिस्तान के पीएम ने बजाई तालियां

    पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस क्षेत्र से चीन-पाक आर्थिक गलियारा गुजरता है। ऐसे में क्षेत्र के अनिश्चित दर्जे को लेकर चीन की चिंता को देखते हुए ही पाकिस्तान ने उसे प्रांत बनाने का फैसला किया है। चुनयिंग ने कहा कि सीपीईसी कश्मीर मुद्दे पर चीन का रुख प्रभावित नहीं करता। इस मसले पर चीन की स्थिति स्पष्ट है। विवाद का समाधान दोनों देशों के बीच उपयुक्त तरीके से बातचीत से होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सीरिया के अलेप्‍पो में नमाजियों पर हवाई हमला, 42 की मौत; 100 से अधिक घायल