Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के अलेप्‍पो में नमाजियों पर हवाई हमला, 42 की मौत; 100 से अधिक घायल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 11:16 AM (IST)

    सीरिया में अलेप्‍पो से 30 किमी दूर स्थित अल जिनेह गांव की एक मस्जिद पर हुए हवाई हमले में 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक घायल हैं।

    सीरिया के अलेप्‍पो में नमाजियों पर हवाई हमला, 42 की मौत; 100 से अधिक घायल

    बेरूत (सीरिया)। उत्तरी सीरिया में हुए एक हवाई हमले में करीब 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। सीरियन ऑब्‍जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक यह हमला अलेप्‍पो में एक मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया था। उनके मुताबिक हमला उस वक्‍त हुआ जब मस्जिद में लोग शाम की नमाज अदा कर रहे थे। ऑब्‍जरवेटरी के प्रमुख रमी अब्‍देल रहमान के मुताबिक इस हमले में सौ से अधिक लोग जख्‍मी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहमान ने बताया है कि यह हमला अल जिनेह गांव की एक मस्जिद पर हुआ था। अभी तक इस मलबे से सभी लोगों को निकाला नहीं जा सका है। रेस्‍क्‍यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को निकालने का काम जारी है। जिस जगह यह हमला हुआ है वह अलेप्‍पो के पश्चिम में करीब 30 किमी दूर है। इस गांव पर सरकार के विद्रोही गुटों के साथ-साथ आईएस का भी कब्‍जा है। लेकिन फिलहाल यहां से कोई जिहादी गतिविधियां नहीं चल रही थीं।

    गौरतलब है कि छह वर्षों से जारी इस लड़ाई में अब तक करीब 3 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं। ऑब्‍जरवेटरी का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया है। उनके मुताबिक अलेप्‍पो के आसमान में कई बमवर्षक लड़ाकू विमान उड़ते हैं। इनमें रूसी और अमेरिकी विमानों के साथ सीरिया के लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। यह तीनों ही यहां और अन्‍य जगहों पर लगातार बमबारी करते रहते हैं।

    सीरिया में मारे गए लोगों का आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे

    इनके दर्द को सुनकर कांप उठेगी आपकी भी रुह, हो जाएंगे बेचैन

    सीरियाई संकट : इस तस्‍वीर को देखकर रो रही है दुनिया