Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने वापस लौटाया दक्षिणी चीन सागर से जब्‍त अमेरिकी समुद्री ड्रोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 12:50 PM (IST)

    चीन ने जब्त किए गए अमेरिकी ड्रोन को वापस अमेरिका को लौटा दिया है।

    बीजिंग (जेएनएन)। चीन ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय जलसीमा में जब्त किया गया अमेरिका का अंडरवाटर ड्रोन लौटा दिया है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने की है। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी और चीनी नौसेना के बीच गतिरोध के मद्देनजर अपनी तरह की यह पहली घटना थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्यूबिक की खाड़ी ये 92 किमी उत्तर पश्चिम में जहां से इसे जब्त किया गया था, वहीं पर वापस लौटाया गया। एक बयान में कहा गया कि दक्षिण चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय कानून की अनुमति है, इसलिए अमेरिकी ड्रोन वहां रह सकता है।

    जब्त अमेरिकी ड्रोन को वापस नहीं करेगा चीन, माफी की मांग : चीनी मीडिया

    बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर उसके ड्रोन को चुराने का आरोप लगाया था। चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर से इस ड्रोन को जब्त कर लिया था। इससे पहले चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि प्रशासन ने ड्रोन लौटाने का फैसला किया है, लेकिन चीन ने अमेरिका पर इस मुद्दे को बेवजह तूल देने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की।

    चीन ने ड्रोन चोरी के ट्रंप के आरोप को गलत बताया

    comedy show banner
    comedy show banner