Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने ड्रोन चोरी के ट्रंप के आरोप को गलत बताया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 06:40 PM (IST)

    चीन के सरकार नियंत्रित मीडिया का मानना है कि अमेरिका इस मानवरहित ड्रोन के जरिये संवेदनशील दक्षिण चीन सागर के बारे में जानकारियां एकत्रित कर रहा था।

    बीजिंग, प्रेट्र : चीन ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को नकार दिया है जिसमें कहा गया था कि दक्षिण चीन सागर से अमेरिकी ड्रोन चोरी किया गया है। चीन ने 15 दिसंबर को अपने दावे वाले समुद्री क्षेत्र से अमेरिकी मानवरहित जल उपकरण जब्त किया था। यह पानी के भीतर की जानकारियां एकत्रित कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के सरकार नियंत्रित मीडिया का मानना है कि अमेरिका इस मानवरहित ड्रोन के जरिये संवेदनशील दक्षिण चीन सागर के बारे में जानकारियां एकत्रित कर रहा था। यह उसका चीनी गोपनीय सूचनाओं को एकत्रित करने का प्रयास था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन द्वारा ड्रोन की जब्ती पर आपत्ति जताने पर चीन ने उसे वापस करने का फैसला किया है। देन-लेन के तरीके पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है।

    चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा है कि हमें चोरी शब्द पर आपत्ति है। यह आरोप उचित नहीं है। ट्रंप ने ट्विटर पर दो बयान जारी करके चीन पर अमेरिकी वाटर ड्रोन की चोरी का आरोप लगाया था। कहा था कि अमेरिका को अब चीन से इसे नहीं लेना चाहिए।

    पढ़ें- चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर भारत के ऐतराज को रूस ने किया नजरंदाज

    पढ़ें- जब्त अमेरिकी ड्रोन को वापस नहीं करेगा चीन, माफी की मांग : चीनी मीडिया