स्मॉग की चपेट मेंं चीन के कई शहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
चीन में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां कई शहरों को लेकर येला अलर्ट जारी किया है।

बीजिंग (पीटीआई)। चीन के मौसम विभाग ने देश के अधिकतर हिस्सों में स्मॉग के खतरे को भांपते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने एक ऑनलाइन बयान में कहा है कि बीजिंग के कई इलाकों के साथ-साथ तियांजिंग, हेबे, हेनान, शेंडांग, शांग्जी, हुनान, जियांगजी पिछले दो दिनों से भयंकर स्मॉग की चपेट में है। कई जगहों पर प्रदूषण में खतरनाक स्तर तक का इजाफा देखा गया है।
गौरतलब है कि चीन में चार स्तर पर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की जाती है। इसमें रेड अलर्ट सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है। इसके बाद औरेंज, येलो और ब्लू अलर्ट आता है। दरसअल सर्दियों के दौरान उत्तरी चीन में स्मॉग का स्तर बढ़ जाता है। इसकी वजह ठंड से बचने के लिए यहां पर कोयला जलाया जाता है। इसके अलावा कई अन्य चीजों को भी उपयोग में लाया जाता है, जिसकी वजह से स्मॉग में तेेजी आती है।
सिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत सरकार ने कोयले के उपभोग को नियंत्रित करने की भी कोशिश की है। सरकार की निगाह में प्रदूषण को बढ़ाने में यह सबसे अहम रहा है। चीन के बीजिंग, तियांजिंग, हेबे, शेंडांग, पर्ल रिवर डेलटा, येंग्जी रिवर डेल्टा समेत दस अन्य शहरों में हवा में जबरदस्त प्रदूषण पाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।