दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ठंड और कोहरे ने किया परेशान
दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पिछले दस दिनों से लगातार मानक स्तर से करीब चार गुना ज्यादा है।

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में कोहरे और ठंड के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है। बीते 10 दिनों में प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ा है। दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पिछले दस दिनों से लगातार मानक स्तर से करीब चार गुना ज्यादा है। पीएम 2 . 5 और पीएम 10 का औसत स्तर 21 नवम्बर से एक दिसम्बर के बीच 194 और 438 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर रहा है।
सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के 24 घंटे के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा। शुक्रवार को प्रोजेक्ट सफर में पीएम 2.5 का 24 घंटे का औसत स्तर 197 दर्ज हुआ। पीएम 10 का औसत स्तर 381 एमजीसीएम रहा। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। वहीं पीएम 10 का एवरेज लेवल 100 एमजीसीएम होता है।
कोहरे का कहर, कानपुर शताब्दी सहित सात VIP ट्रेनें रद
तस्वीर: दिल्ली में कोहरे का असर

कोहरे की वजह से एयर क्वालिटी पर असर
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार को पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ एयर क्वॉलिटी पर रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया। बैठक में पर्यावरण विभाग की तरफ से कहा गया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से एयर क्वालिटी पर असर पड़ता है। कोहरा और स्मॉग दो अलग पैरामीटर्स हैं। कोहरे में नमी के कण मौजूद होते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।