Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने नई पीढ़ी के रॉकेट लांग मार्च 7 का सफल प्रक्षेपण किया

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 05:26 AM (IST)

    पड़ोसी देश चीन ने एक रॉकेट का सफल पक्षेपण किया है। इसे चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक बनने की संभावना जाताई गई है।

    बीजिंग। चीन ने नई पीढ़ी के मध्यम आकार के एक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है। ये रॉकेट भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार ले जाने में सक्षम होगा। इसका नाम लांग मार्च. 7 है।

    चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है। इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया।

    प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका भार रॉकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया। इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया। एजेंसी के मुताबिक चीन इस साल के अंत तक इसी केंद्र से लांग मार्च 5 का भी प्रक्षेपण करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रॉकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक बनने की संभावना जताई गई है।

    वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र चीन का चौथा प्रक्षेपण केंद्र है, जो कि हैनन आईलैंड के पास स्थित है। इस प्रक्षेपण केंद्र का खासियत यह है कि ये इक्वाडोर से बेहद करीब है। चीन के तीन और प्रक्षेपण केंद्र में से एक जीयाकुअन है जो गोबी डीजर्ट में स्थित है। वहीं दूसरा शीचांग है जो कि चेंगदु के पास स्थित है। वहीं तीसरा केंद्र तैयुआन दक्षिणी बीजिंग के पास स्थित है।

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner