Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवतार परंपरा बंद करने के दलाई लामा के बयान पर बिफरा चीन

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 12:23 AM (IST)

    शताब्दियों से चली आ रही अवतार परंपरा को बंद करने के तिब्बत के सर्वोच्च अध्यात्मिक नेता दलाई लामा के बयान पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के प्रांतीय सदन के शीर्ष नेता पद्म चोलिंग ने सोमवार को कहा कि दलाई लामा यह तय नहीं कर सकते।

    Hero Image

    बीजिंग। शताब्दियों से चली आ रही अवतार परंपरा को बंद करने के तिब्बत के सर्वोच्च अध्यात्मिक नेता दलाई लामा के बयान पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के प्रांतीय सदन के शीर्ष नेता पद्म चोलिंग ने सोमवार को कहा कि दलाई लामा यह तय नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि हो सकता है कि उनका कोई उत्तराधिकारी न हो। ऐसे में उनकी मौत के बाद अगले दलाई लामा के चयन पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।

    चीन द्वारा किसी व्यक्ति को दलाई लामा बनाकर तिब्बत पर अपनी पकड़ मजबूत करने की चिंताओं के बीच तिब्बती धर्मगुरु ने यह बयान दिया था। तकरीबन सात महीने बाद चीन ने अब इस मसले पर दलाई लामा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके बयानों की कड़ी निंदा की है।

    चोलिंग ने कहा कि अवतार की ऐतिहासिक परंपरा का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। दूसरे सबसे प्रभावशाली पद पंचेन लामा को चीन ने ही नियुक्त किया है।