Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का सबसे पतला ड्रोन, जिसे अाप रख सकते हैं जेब में

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 07:47 PM (IST)

    शर्ट की जेब में भी आसानी से आ सकने वाले इस ड्रोन का वजन 75 ग्राम है और यह अक्टूबर 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

    गुआंगडोन, एजेंसी। चीन ने दुनिया का सबसे पतला ड्रोन विकसित करने में सफलता हासिल की है। शर्ट की जेब में भी आसानी से आ सकने वाले इस ड्रोन का वजन 75 ग्राम है और यह अक्टूबर 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका नाम लांगलोग नैनो रखा गया है। यह ड्रोन तह किए जाने पर महज आईफोन 6 प्लस के बराबर हो जाता है। मालूम हो, आईफोन 6 प्लस का आकार 6.23 इंच गुणा 3.07 इंच होता है। ड्रोन को गुआंगडोन राज्य के डोंगगुन स्थित तकनीकी कंपनी ने विकसित किया है।

    कंपनी के सीईओ वांग झिलांग के मुताबिक, यह ड्रोन स्मार्टफोन से नियंत्रित हो सकता है। एक बार में यह 12 मिनट तक उ़़ड सकता है और इसके घूम सकने वाले वीडियो से 720 पिक्सल्स वाले एचडी वीडियो बनाए जा सकते हैं।

    पढ़ेंः अब ड्रोन कैमरे से की जाएगी गायों की निगरानी