अब ड्रोन कैमरे से की जाएगी गायों की निगरानी
राजस्थान सरकार हिंगोनिया गौशाला में एक हजार से ज्यादा गाय की मौत के बाद गायों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करवा रही है।
जेएनएन, जयपुर। जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में एक हजार से अधिक गायों की मौत के बाद हरकत में आई राजस्थान सरकार अब गायों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करवा रही है। जयपुर कलेक्टर ने दो ड्रोन कैमरे से इस हिंगोनिया गौशाला की निगरानी करने की शुरुआत की। इसके साथ ही 15 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और करीब 100 सीसीटीवी कैमरे और लगेंगे।
जयपुर के हिंगोनिया गौशाला की शक्ल सूरत और हालात सुधारने के लिए राजस्थान सरकार के अधिकारी आज अवकाश होने के बावजूद भी जुटे रहे। जयपुर के डिवीजनल कमिश्नर और कलेक्टर ने यहां दो ड्रोन कैमरे तैनात करवाए हैं जो तीन सौ बीघा में फैले इस गौशाला पर पल-पल की नजर रखे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।