Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ड्रोन कैमरे से की जाएगी गायों की निगरानी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 05:03 PM (IST)

    राजस्थान सरकार हिंगोनिया गौशाला में एक हजार से ज्यादा गाय की मौत के बाद गायों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करवा रही है।

    जेएनएन, जयपुर। जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में एक हजार से अधिक गायों की मौत के बाद हरकत में आई राजस्थान सरकार अब गायों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करवा रही है। जयपुर कलेक्टर ने दो ड्रोन कैमरे से इस हिंगोनिया गौशाला की निगरानी करने की शुरुआत की। इसके साथ ही 15 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और करीब 100 सीसीटीवी कैमरे और लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर के हिंगोनिया गौशाला की शक्ल सूरत और हालात सुधारने के लिए राजस्थान सरकार के अधिकारी आज अवकाश होने के बावजूद भी जुटे रहे। जयपुर के डिवीजनल कमिश्नर और कलेक्टर ने यहां दो ड्रोन कैमरे तैनात करवाए हैं जो तीन सौ बीघा में फैले इस गौशाला पर पल-पल की नजर रखे हुए हैं।

    पढ़ें-पीएम मोदी पर भड़के तोगड़िया, कहा- 'हमें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा'