चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल कैरियर का परीक्षण किया
चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का उड़ान परीक्षण किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। चीन ने यह उसका वैज्ञानिक कदम है न कि किसी देश को निशाना बनाकर ऐसा किया गया है।

बीजिंग। चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का उड़ान परीक्षण किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। चीन ने यह उसका वैज्ञानिक कदम है न कि किसी देश को निशाना बनाकर ऐसा किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने रायटर को फैक्स से भेजे अपने जवाब में कहा कि हमने पूर्व योजना के तहत अपनी भूमि पर वैज्ञानिक अनुसंधान परीक्षण किया है। इसके पहले अमेरिका की वाशिंगटन फ्री बीकॉन अखबार की वेबसाइट ने दावा किया था कि एक सप्ताह पहले चीन में आवाज की गति से दस गुना अधिक रफ्तार वाले हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (एचजीवी) के उड़ने का पता लगा है। इस बीच पेंटागन ने कहा कि उसे परीक्षण की जानकारी थी। बीकॉन ने बताया कि अमेरिका के बाद चीन हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का परीक्षण करने वाला दुनिया का दूसरा देश है। यह आवाज की गति से दस गुना अधिक यानी दस मैक प्रतिघंटा (12,359 किमी प्रति घंटा) की गति से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
पढ़ें: भारत, चीन और मध्य पूर्व में बढ़ रहा है रक्षा खर्च
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।