Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में हाईस्‍पीड रेल नेटवर्क के लिए एशिया की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 05:47 PM (IST)

    चीन में एशिया की सबसे लंबी सुरंग का काम पूरा हो गया है। यह सुरंग हाईस्‍पीड रेल नेटवर्क के लिए बनार्इ गई है जो शीआन व सिचुआन को आपस में जोड़ देंगी।

    बीजिंग (पीटीआई)। चीन में हाईस्पीड रेल नेटवर्क के लिए बनाई गई एशिया की सबसे लंबी सुरंग का पूरा हो चुका है। यह सुरंग शानक्सी प्रांत में बनाई गई है। 16 किमी लंबी इस सुरंग रेल की डबल पटरियां बिछाई गई हैं। इसका निर्माण किंलिंग पर्वत को काटकर किया गया है। इसके जरिये चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शानक्सी की राजधानी शीआन व सिचुआन की राजधानी चेंगदू हाई स्पीड रेल लाइन से जुड़ जाएंगी। यह रेल लाइन 643 किमी लंबी है। इस पर ट्रेनें 250 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से दोनों शहरों के बीच का सफर महज तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा। अभी इस सफर में 16 घंटे का समय लगता है। उल्लेखनीय है कि भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग जम्मू और कश्मीर में है। यहां बनाई गई पीर पंजाल रेल सुरंग की लंबाई 11.2 किमी है।