दक्षिण सागर के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन और फिलीपींस की हुई बैठक
दक्षिण चीन सागर विवाद पर पहल करते हुए फिलीपींस सरकार के विशेष दूत फिदेल रामोस ने चीन के पूर्व विदेश उपमंत्री फू यींग के साथ बैठक की।
हांगकांग, रायटर : दक्षिण चीन सागर विवाद को हल करने की फिलीपींस ने पहल की है। इस सिलसिले में फिलीपींस सरकार के विशेष दूत के तौर पर वहां के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस ने चीन के पूर्व विदेश उप मंत्री फू यींग के साथ हांगकांग में बैठक की। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रामोस ने कहा है कि उनका देश बातचीत के जरिये समस्या का समाधान चाहता है।
दोनों नेताओं ने जारी बयान में कहा, बातचीत से पैदा होने वाले विश्वास और सहयोग से दक्षिण चीन सागर को लेकर पैदा तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। संयुक्त बयान में दोनों देशों ने मछली व्यापार, पर्यटन और सागर के नीचे छिपे गैस व तेल भंडार के उत्खनन के लिए मिलकर कार्य करने पर बल दिया है।
ये भी पढ़ें- जानिए, दक्षिण चीन सागर पर चीन ने भारत से क्यों मांगी मदद
उल्लेखनीय है कि फिलीपींस की अर्जी पर ही बीती 12 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के खिलाफ फैसला दिया है। उस फैसले को चीन के मानने से इन्कार करने पर इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस सागर पर फिलीपींस के अतिरिक्त मलेशिया, वियतनाम, ब्रूनेई और ताईवान भी अधिकार जताते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।