Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: अब दृष्टिहीन भी देख सकेंगे

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 05:09 PM (IST)

    दृष्टिहीनों के लिए अच्छी खबर है। किसी व्यक्ति के निधन के बाद दान की गई आंखों की कोशिकाओं के इस्तेमाल से दृष्टिहीन व्यक्ति भी दुनिया को देख सकने में सक्षम हो सकेंगे। हालिया शोध में यह दावा किया गया है। चूहों पर किए गए परीक्षण में शोधकर्ताओं ने पाया कि हर व्यक्ति की आंख के पिछले हिस्से में पाई जाने वाली एक विशेष क

    लंदन। दृष्टिहीनों के लिए अच्छी खबर है। किसी व्यक्ति के निधन के बाद दान की गई आंखों की कोशिकाओं के इस्तेमाल से दृष्टिहीन व्यक्ति भी दुनिया को देख सकने में सक्षम हो सकेंगे। हालिया शोध में यह दावा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आवाज सुनकर देख सकेंगे नेत्रहीन

    चूहों पर किए गए परीक्षण में शोधकर्ताओं ने पाया कि हर व्यक्ति की आंख के पिछले हिस्से में पाई जाने वाली एक विशेष कोशिका के इस्तेमाल से पूरी तरह से दृष्टिहीन चूहे आंशिक रूप से देखने में सक्षम हो गए।

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसी तरह के नतीजे मनुष्यों में भी जीवन की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं, लेकिन पढ़ने के लिए पर्याप्त दृष्टि नहीं मिलेगी।

    बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनुष्यों पर इसका परीक्षण तीन साल के भीतर शुरू होगा।

    शोधकर्ताओं की टीम ने अपने शोध के तहत एक विशेष प्रकार की कोशिका मूलर ग्लिअल का अध्ययन किया। ये एक प्रकार की वयस्क स्टेम कोशिकाएं हैं, जो आंख के पीछे विशेष कोशिकाओं में परिवर्तित होने में सक्षम हैं। इसे बड़े पैमाने पर दृष्टि विकारों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर