Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवाज सुनकर देख सकेंगे नेत्रहीन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2013 12:52 PM (IST)

    आप अपने कान की मदद से कितना बेहतर देख सकते हैं। ये सवाल सुनकर कितना भी अजीब लगे लेकिन अब हकीकत है। सुनने के साथ-साथ कानों का इस्तेमाल अब देखने के लिए भी किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने इसे सच कर दिखाया है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ही क्रातिकारी उपकरण बनाने का दावा किया है

    Hero Image

    लंदन। आप अपने कान की मदद से कितना बेहतर देख सकते हैं। ये सवाल सुनकर कितना भी अजीब लगे लेकिन अब हकीकत है। सुनने के साथ-साथ कानों का इस्तेमाल अब देखने के लिए भी किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने इसे सच कर दिखाया है। वैानिकों ने एक ऐसे ही क्रातिकारी उपकरण बनाने का दावा किया है, जिसकी मदद से नेत्रहीन अपने कानों की मदद से अब देख भी सकेंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक वाइस नाम का सेंसर युक्त यह उपकरण दिमाग को इस बात के लिए प्रशिक्षित करेगा कि वह किसी चीज का नाम सुनकर उसकी छवि बना लें और ऐसा होने पर नेत्रहीन एवं आशिक रूप से दृष्टिबाधित लोगों को ध्वनियों के माध्यम से छविया दिख सकेंगी। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के शोधकर्ताओं के एक दल ने डॉ. माइकल प्राक्स की अगुवाई में इस बात का पता लगाया कि इस उपकरण की मदद से आखों की जाच के दौरान दृष्टिबाधित लोगों ने किस तरह से प्रतिक्रिया दी। एक स्टैंडर्ड आई चार्ट तैयार किया गया और इसका उपयोग प्रतिभागियों द्वारा ई अक्षर को अलग-अलग दिशाओं एवं विभिन्न आकारों में देखने के लिए किया गया। सामान्यत: आइ चार्ट पर ई के आकार व दूरी (फीट) के शर्तो पर आधारित गणना के आधार पर बेहतर दृष्टि 20/20 मानी जाती है। परीक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस विशेष उपकरण की मदद से छवियों को बेहतर तरीके से पहचान लिया और वह भी तब जब उन्हें इस उपकरण के इस्तेमाल का अधिक प्रशिक्षण नहीं दिया गया था। प्रतिभागियों की दृष्टि क्षमता इस दौरान 20/400 दर्ज की गई जिसे बेहतर माना गया। डॉ. प्राक्स को उम्मीद है कि इस उपकरण के इस्तेमाल का पर्याप्त प्रशिक्षण दिए जाने के बाद यह नेत्रहीनों को कानों से देखने की क्षमता प्रदान कर सकता है। हाल के शोध में बताया गया है कि स्टेम सेल का इस्तेमाल करने में दृष्टि में 20/800 का इजाफा होता है। ये हेडफोन नुमा उपकरण ना सिर्फ सुनने की क्षमता के जरिए दृष्टि बढ़ाने का तरीका है बल्कि इस तकनीक से दिमाग को किसी चीज के लिए प्रशिक्षित करने का अनूठा तरीका सुझाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर