Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया में श्रीलंका के उच्‍चायुक्‍त पर हमला करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 09:09 AM (IST)

    श्रीलंका के उच्‍चायुक्‍त पर हमला करने के आरोप में मलेशियाई पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। श्रीलंका ने इस पूरी घटना पर नाराजगी जाहिर की है।

    कुआलालम्पुर (एएफपी)। मलेशियाई पुलिस ने श्रीलंका के उच्चायुक्त पर हमला करने वाले समूह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इन लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है। इन लोगों ने यह हमला रविवार को कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया था।मलेशियाई अधिकारियो के मुताबिक इस हमले में श्रीलंका के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब अंसर को मामूली चोट आई थी। सेलंगर स्टेट के पुलिस चीफ अब्दुल समाह मत ने बताया है कि इस संबंध में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद कोलंबो में श्रीलंका के विदेश सचिव एसला वीराकून ने मलेशिया के राजदूत वान जैदी वान अब्दुल्ला को तलब कर कोलंबो के राजनयिक मिशन के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मलेशियाई प्रशासन आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा, यह निराशाजनक है, जबकि इस तरह केे हमले की आशंका पहले से ही पुलिस को थी।

    सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें