महत्वपूर्ण साझीदार बताकर कैमरन ने भारत को सराहा
कैमरन ने कहा कि देश ने भले ही यूरोपीय यूनियन से बाहर जाने के लिए वोट किया हो, लेकिन ब्रिटेन को यूरोप या शेष दुनिया की तरफ से मुंह नहीं मोड़ लेना चाहिए।
लंदन (प्रेट्र)। पद छोड़ने की घोषणा कर चुके ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जनमत संग्रह का परिणाम आने के बाद सोमवार को पहली बार संसद को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारत की 'महत्वपूर्ण साझीदार' बताते हुए सराहना की।
कैमरन ने कहा कि देश ने भले ही यूरोपीय यूनियन से बाहर जाने के लिए वोट किया हो, लेकिन ब्रिटेन को यूरोप या शेष दुनिया की तरफ से मुंह नहीं मोड़ लेना चाहिए। सभी इस बात से सहमत होंगे कि हम सब अपने यूरोपीय पड़ोसियों, उत्तरी अमेरिका के करीबी मित्रों, राष्ट्रमंडल और भारत-चीन जैसे महत्वपूर्ण साझीदारों के साथ हर मुमकिन आर्थिक संबंध रखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः ब्रेक्जिट से संबंधित सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खासबात यह रही कि जनमत संग्रह के बाद 10-डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिए भावुक भाषण के विपरीत कैमरन सोमवार को पूरे भाषण के दौरान काफी हल्के मूड में दिखाई दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।