Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पहली बार किसी घुसपैठिए को माना अपना

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2016 09:24 PM (IST)

    फिरोजपुर बार्डर रेंज के अंतर्गत बीओपी गजनीवाला के पास मुठभेड़ में मारे गए पाक तस्करों के गाइड का शव बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को सौंप दिया है।

    फिरोजपुर। फिरोजपुर बार्डर रेंज के अंतर्गत बीओपी गजनीवाला के पास मुठभेड़ में मारे गए पाक तस्करों के गाइड का शव बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को सौंप दिया है। फिरोजपुर बार्डर रेंज के डीआईजी आरके थापा व एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे बीएसएफ की गोलीबारी में गाइड मारा गया था। बीएसएफ अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम उसका शव पाक रेंजर्स को सौंपा। पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमले के बाद पहली बार किसी घुसपैठिये को अपना नागरिक माना है।

    जिसे पाकिस्तानी समझा, वह फिरोजपुर का निकला

    शुक्रवार को फिरोजपुर बार्डर रेंज से पकड़ा गया व्यक्ति जिसे अब तक पाक नागरिक समझा जा रहा था, उसकी पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव टांडा निवासी मंड के रूप में हुई है। डीएसपी सुलक्षण सिंह ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह गांव अल्फूके सरपंच बलदेव सिंह के यहां पिछले दो साल से कार्यरत था। पहचान होने पर उसे गांव टांडा निवासी परिवार को सौंप दिया गया है।