Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोको हराम के हमले में 83 मरे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jun 2014 06:26 PM (IST)

    अबुजा। नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकी गुट बोको हराम के हमले में कम से कम 83 लोग मारे गए। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बोको हराम के आतंकवादियों ने पूर्वोत्तर बोर्नो प्रांत के तीन गांव अतागरा, आगापलवा और अगनजारा पर जबरदस्त हमला किया। बोर्नो की राजधानी माईदुगुरी के घटनास्थल से महज 135 किलोमीटर की दूरी के बावजूद कमजोर संचार संपर्क के कारण घटना की सूचना बुधवार को यहां पहुंची।

    अबुजा। नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकी गुट बोको हराम के हमले में कम से कम 83 लोग मारे गए। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बोको हराम के आतंकवादियों ने पूर्वोत्तर बोर्नो प्रांत के तीन गांव अतागरा, आगापलवा और अगनजारा पर जबरदस्त हमला किया। बोर्नो की राजधानी माईदुगुरी के घटनास्थल से महज 135 किलोमीटर की दूरी के बावजूद कमजोर संचार संपर्क के कारण घटना की सूचना बुधवार को यहां पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना की वर्दी पहने और सेना के रंग वाले वाहनों में सवार आतंकियों ने तीनों गांवों पर धावा बोला और ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। ग्रामीणों का कहना है कि सैनिकों वाली वर्दी में आए लोगों को देखकर समझ नहीं पाए कि वे आतंकी थे। हमले में बचे कुछ ग्रामीणों ने नजदीक के गांवों में शरण ली। गौरतलब है कि तीन दिन पहले अतागारा गांव के एक चर्च में बोको हराम के संदिग्ध आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: बोको हराम के हमले में 24 ग्रामीणों की मौत