Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोको हराम के हमले में 24 गांववालों की मौत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 May 2014 08:59 PM (IST)

    इस्लामी आतंकी संगठन बोको हराम ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव पर हमला कर 24 लोगों की हत्या कर दी। साढ़े चार साल पहले पश्चिमी शिक्षा के विरोध के चलते अस्तित्व में आए इस आतंकी संगठन ने हाल के कुछ महीनों में घातक हमले तेज कर दिए हैं।

    कानो [नाइजीरिया]। इस्लामी आतंकी संगठन बोको हराम ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव पर हमला कर 24 लोगों की हत्या कर दी। साढ़े चार साल पहले पश्चिमी शिक्षा के विरोध के चलते अस्तित्व में आए इस आतंकी संगठन ने हाल के कुछ महीनों में घातक हमले तेज कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को सूर्योदय के बाद मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने बोरनो राज्य के कामूया गांव पर हमला किया। हमलावरों ने बाजार जा रहे स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। स्थानीय निवासी बाला मशेलिया ने बताया, 'उन्होंने गांव के अंदर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। मरने वालों में अधिकतर पड़ोसी गांवों के व्यापारी भी थे। मौत का तांडव मचाने के बाद बोको हराम के हमलावर चले गए। फिर लौटकर आने की धमकी भी दे गए।'

    इस हमले के बाद पूर्वोत्तर नाइजीरिया में सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है। पिछले महीने 200 स्कूली छात्राओं के अपहरण के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे। स्थानीय लोगों ने बताया, पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन अलग अलग हमलों मे 50 से ज्यादा लोग मारे गए। इनमें से दो हमले बोरनो के सुदूर शहर चिबोक के पास हुए जहां से लड़कियों को अगवा किया गया था।