Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप को बड़ा झटका, बना रहेगा 'ओबामाकेयर'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 06:06 PM (IST)

    435 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में 235 सदस्यों के साथ रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है।

    ट्रंप को बड़ा झटका, बना रहेगा 'ओबामाकेयर'

    वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जोरदार झटका लगा है। उनका प्रशासन नया स्वास्थ्य बिल 'हेल्थकेयर' प्रतिनिधि सभा से पास कराने में नाकाम रहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के कार्यकाल में लाया गया अफोर्डबल केयर एक्ट (ओबामाकेयर) बना रहेगा। इसे निरस्त करना ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था। सत्ता संभालते ही उन्होंने इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश भी जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्याप्त समर्थन जुटाने में नाकाम रहने के बाद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान ने शुक्रवार को मतदान से ठीक पहले ओबामाकेयर को निरस्त करने का प्रस्ताव वापस ले लिया। 435 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में 235 सदस्यों के साथ रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है। लेकिन, कई रिपब्लिकन सांसद हेल्थकेयर का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कदम पीछे खींचने के अलावा सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

    बिल पारित नहीं होने पर निराशा जताते हुए ट्रंप ने कहा कि खराब चीजें होने जा रही है और आप इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। ओबामाकेयर टिकाऊ नहीं है और एक दिन अपने आप नष्ट हो जाएगा। इस स्थिति के लिए विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को कसूरवार ठहराते हुए कहा, हम विधेयक को पारित कराने के बेहद करीब थे। लेकिन, 10-15 वोट कम रह गए।

    जब राष्ट्रपति से यह पूछा गया कि क्या उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों ने धोखा दिया तो उनका जवाब था, मेरे साथ विश्र्वासघात नहीं हुआ। वे मेरे दोस्त हैं। मैं विधेयक पारित नहीं होने से निराश जरूर हूं। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने इसे अमेरिकी लोगों की जीत करार दिया है।

    अब कर सुधार

    ट्रंप ने कहा है कि अब वह कर सुधारों पर ध्यान देंगे। गौरतलब है कि हेल्थकेयर पर गुरुवार को मतदान टलने के बाद उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों को चेताते हुए कहा था कि यदि यह बिल पास नहीं हुआ तो वे अन्य प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद भी हुई डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी : न्यूनेस

    यह भी पढ़ें- मंगल ग्रह पर मानव भेजेंगे डोनाल्ड ट्रंप

    comedy show banner
    comedy show banner