Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल ग्रह पर मानव भेजेंगे डोनाल्ड ट्रंप

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 12:45 AM (IST)

    ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ ही मंगल गृह में मानव को भेजने का रास्ता भी खुल गया है।

    मंगल ग्रह पर मानव भेजेंगे डोनाल्ड ट्रंप

    वाशिंगटन, प्रेट्र : आखिरकार अमेरिका ने मंगल ग्रह पर मानव भेजने की तैयारियों को पंख लगा दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वाकांक्षी योजना पर काम करने के लिए नासा को बीस अरब डालर (करीब एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये) मुहैया कराने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप राष्ट्रपति माइक पेंस की आपत्ति के बावजूद ट्रंप ने ओवल आफिस में विधेयक पर मुहर लगा दी। ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ ही मंगल गृह में मानव को भेजने का रास्ता भी खुल गया है। योजना के तहत नासा 2030 के दशक में मंगल पर मानव मिशन भेजने का खाका तैयार करेगा।

    राष्ट्रपति ने कहा, 'लगभग छह दशक से नासा के काम ने लाखों अमेरिकियों को मंगल गृह के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया है।' नासा के कार्यवाहक प्रशासक राबर्ट लाइजफूट ने कहा कि निरंतर समर्थन मिलने से एजेंसी के अंतरिक्ष कार्यक्रम खोज और वैज्ञानिक उपलब्धियों की अगुआई करते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- नासा अंतरिक्ष में इस साल भेजेगी नई एटॉमिक घड़ी