Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा दंपति की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 08 Dec 2014 12:01 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रथम महिला मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। होमग्राउन प्रोडक्शन हाउस इस जोड़े पर फिल्म बनाने जा रहा है। डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साउथसाइड विद यू' नाम की फिल्म में ओबामा दंपति के बीच रोमांस को दिखाया जाएगा।

    लॉस एंजिलिस। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रथम महिला मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। होमग्राउन प्रोडक्शन हाउस इस जोड़े पर फिल्म बनाने जा रहा है।

    'डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'साउथसाइड विद यू' नाम की फिल्म में ओबामा दंपति के बीच रोमांस को दिखाया जाएगा। विशेष रूप से 1989 की वह दोपहर जब बराक मिशेल को शिकागो के साउथसाइड में पहली बार डेट पर लेकर गए थे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जून में शिकागो में शुरू होगी। युवा मिशेल के किरदार के लिए टीका सुमंटर का चयन किया गया। वहीं, युवा बराक का किरदार निभाने के लिए अभिनेता की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में ओबामा दंपति की प्रेम कहानी के उन दिनों की झलक देखने को मिलेगी, जब बराक के कहने पर मिशेल शिकागो के आर्ट इंस्टीट्यूट में आने के लिए तैयार हो गई थी।

    दोनों काफी देर तक एक दूसरे के साथ घूमते रहे थे। तीन साल के रोमांस के बाद दोनों ने तीन अक्टूबर, 1992 को शादी कर ली थी।

    पढ़ेंः ओबामा देखेंगे बस्तर दशहरे की झांकी

    ओबामा को आइएस को भेजे संदेश