ओबामा ने आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ भेजे सैनिक
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए 1500 अतिरिक्त सैनिकाें की तैनाती की अनुमति दे दी है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए 1500 अतिरिक्त सैनिकाें की तैनाती की अनुमति दे दी है। आईएस के खिलाफ लडा़ई में खर्च करने को ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस से 5 बिलियन डॉलर देने की भी अपील की है। हाल ही में ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से आईएस के खिलाफ धन मुहैया कराने की अपील की थी। यह राशि उसी का हिस्सा है।
अमेरिकी सैनिकों की भूमिका के बारे में ह़वाइट हाउस का कहना है कि इनकी नियुक्ति लड़ाई के मैदान में नहीं होगी बल्कि ये इराकी और कुर्दिश सेना को आईएस के खिलाफ प्रशिक्षण देंगी। ह़वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश इयर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने बगदाद और इर्बिल के बाहर के सैनिक केंद्रों से आईएस के खिलाफ इराकी सेना को सहयोग देने के लिए अतिरिक्त सैन्यकर्मियों की तैनाती की भी अनुमति दी है। यहां अमेरिकी सेना इराकी सेना के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ संयुक्त अभियान केंद्र की स्थापना करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।