Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में 1971 युद्ध के अपराधी निजामी को फांसी पर लटकाया गया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 07:35 AM (IST)

    स्पेशल ट्रिब्यूनल ने जमात प्रमुख को 1971 में बांग्लादेशी की आजादी के युद्ध के दौरान नरसंहार, दुष्कर्म और शीर्ष नेताओं की हत्या के आरोप मौत की सजा सुनाई थी।

    ढाका, (पीटीआई)। बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी पार्टी प्रमुख मोतिउर रहमान निजामी को मंगलवार रात फांसी पर चढ़ा दिया गया। निजामी को 1971 के युद्ध अपराध में दोषी ठहराया गया था। फांसी के विरोध में जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं की हिंसा की आशंका को देखते हुए राजधानी ढाका और प्रमुख शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसुल हक ने बताया कि 73 वर्षीय निजामी को स्थानीय समयानुसार मध्य रात 12:01 बजे ढाका सेंट्रल जेल में फांसी दी गई। स्पेशल ट्रिब्यूनल ने जमात प्रमुख को 1971 में बांग्लादेशी की आजादी के युद्ध के दौरान नरसंहार, दुष्कर्म और शीर्ष नेताओं की हत्या के आरोप मौत की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पांच मई को मौत की सजा के खिलाफ निजामी की याचिका को ठुकरा दिया था।

    निजामी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका देने से मना कर दिया था। मंगलवार शाम को उनके परिजनों की मुलाकात के बाद उन्हें रात तक फांसी दिया जाना तय हो गया था। इससे पहले बांग्लादेश के चार अन्य 1971 युद्ध अपराध के दोषियों को भी परिजनों से मुलाकात के बाद फांसी पर लटका दिया गया था।

    पढ़ें- सोनाली मुर्मू के हत्यारों को फांसी देने की मांग