सोनाली मुर्मू के हत्यारों को फांसी देने की मांग
हजारीबाग : यंग ब्लड ट्राईबल ग्रुप के तत्वावधान में जिले के सभी आदिवासी संगठनों ने बीएड कॉलेज की छात
हजारीबाग : यंग ब्लड ट्राईबल ग्रुप के तत्वावधान में जिले के सभी आदिवासी संगठनों ने बीएड कॉलेज की छात्रा सोनाली मुर्मू के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोनाली की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। इस दौरान ट्राईबल ग्रुप के मनोज टुडू, सरना समिति के जगन कच्छप, आदिवासी छात्र संघ सुशील ओडेया, विमल बिरुआ, महेंद्र बेक समेत कई लोगों ने आदिवासियों के हित के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही। मौके पर निरज टोप्पो, नरेश मुंडा, अजित सोरेन, श्वेता सोरेन, रीता ¨लडा, शिल्पी, सावित्री, प्रिया, रीना, लक्ष्मी, ममता, मनिता, फूलमनी, नमिता, आनिमा, नेहा, उषा, कुसुम, ¨पकी, पूनम, खुशबु, पुष्पा, सरिता, सोनामनी, बबीता, पंकज भगत, समीर टोप्पो, आकाश, दशरथ, सुरज, अनुज समेत कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।