Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगदाद में हुए आत्मघाती कार विस्फोट में 32 लोगों की मौत, कई घायल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 04:26 PM (IST)

    मरनेवालों में ज्यादातर दैनिक मजदूरी वाले कामगार हैं जो सद्र सिटी के पास काम का इंतजार कर रहे थे।

    बगदाद, एएफपी। इराक की राजधानी बगदाद के पड़ोसी शहर के भीड़भरे इलाके में सोमवार को हुए कार बम विस्फोट में 32 लोग मारे गए हैं। घटना में दर्जनों घायल भी हुए हैं। सद्र नाम के शहर में सड़क के किनारे काम की तलाश में बैठे मजदूरों के बीच आकर कार में विस्फोट किया गया। हमले का शिकार हुए लोगों में ज्यादातर शिया समुदाय के हैं जो इलाके में लगातार निशाना बनाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट के फौरन बाद पुलिस ने घटना की जो तस्वीरें सोशल साइट पर डाली है उसमें आसमान में काले धुएं का गुब्बार निकलते और घायलों को वहां से निकालते हुए देखा गया।

    पढ़ें- बगदाद में दोहरा धमाका, 28 की मौत, 54 घायल

    बगदाद में पिछले तीन दिनों के अंदर ये दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले शनिवार को सेंट्रल बगदाद के व्यस्ततम बाजार में हुए दोहरे धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई थी। इराक की राजधानी में दो महीने में इस तरह का ये पहला हमला था।

    हालांकि, सोमवार को हुए इस विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, नए साल की पूर्व संध्या पर हुए दो धमाके समेत वहां पर हाल में जितने भी हमले हुए सभी की जिम्मेदारी आंतकी संगठन आईएसआईस ने ली है। इराक में जमीन पर कब्जे को लेकर सरकारी सेनाओं और आइएस के बीच करीब दो साल से जंग जारी है।

    पढ़ें- जानिए, पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के जीवन से जुड़ी ये खास बातें...