जर्मनी के डसेलडोर्फ रेलवे स्टेशन पर हमलावर ने किया कुल्हाड़ी से हमला, सात घायल
जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर के रेलवे स्टेशन पर एक हमलावर ने कुल्हाड़ी से सात लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।
बर्लिन (एएफपी)। जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वहां पर अफरातफरी फैल गई। शुरुआती जांच में हमलावर को मानसिक विकार से पीड़ित बताया गया है। पुलिस के मुताबिक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब सात लोग घायल हो गए।
बयान के मुताबिक खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति पुल से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के करीबी सलाहकार पीटर अल्टमैयर ने टिवटर पर लिखा है डसेलडोर्फ में रेलवे स्टेशन की घटना में घायल लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है। घटना के बाद शहर के मेयर थॉमस गेजेल भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे।
Was immer am Düsseldorfer Hauptbahnhof geschehen ist: Unser Mitgefühl und unsere Gedanken sind bei den unschuldig Verletzten.
— Peter Altmaier (@peteraltmaier) March 9, 2017
जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने खबर दी कि हमलावर ऐसी स्थिति में नहीं था कि उससे पूछताछ की जा सके। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आई तो अचानक से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ बाहर आया और लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां हर तरफ खून बिखर गया और वहां अफरातफरी फैल गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। पिछले वर्ष दिसंबर में एक ट्रक से किये गये आतंकी हमले के बाद जर्मन अधिकारी आतंकी हमलों को लेकर पहले से ही बहुत सतर्क हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।