Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी के डसेलडोर्फ रेलवे स्‍टेशन पर हमलावर ने किया कुल्‍हाड़ी से हमला, सात घायल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 12:04 PM (IST)

    जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर के रेलवे स्‍टेशन पर एक हमलावर ने कुल्‍हाड़ी से सात लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।

    जर्मनी के डसेलडोर्फ रेलवे स्‍टेशन पर हमलावर ने किया कुल्‍हाड़ी से हमला, सात घायल

    बर्लिन (एएफपी)। जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वहां पर अफरातफरी फैल गई। शुरुआती जांच में हमलावर को मानसिक विकार से पीड़ित बताया गया है। पुलिस के मुताबिक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब सात लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान के मुताबिक खुद को बचाने की कोशिश में एक व्‍यक्ति पुल से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के करीबी सलाहकार पीटर अल्टमैयर ने टिवटर पर लिखा है डसेलडोर्फ में रेलवे स्टेशन की घटना में घायल लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है। घटना के बाद शहर के मेयर थॉमस गेजेल भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

    जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने खबर दी कि हमलावर ऐसी स्थिति में नहीं था कि उससे पूछताछ की जा सके। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आई तो अचानक से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ बाहर आया और लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां हर तरफ खून बिखर गया और वहां अफरातफरी फैल गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे।  पिछले वर्ष दिसंबर में एक ट्रक से किये गये आतंकी हमले के बाद जर्मन अधिकारी आतंकी हमलों को लेकर पहले से ही बहुत सतर्क हैं।

    सभी अंतरराष्‍ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें