Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस हमले में शामिल आत्‍मघाती हमलावर हदफी से जुड़े 6 ठिकानों पर छापे

    फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्‍यूल वॉल्‍स ने उनके देश को केमिकल और बायलॉजिकल हमले के लिए खबरदार किया है। उन्‍होंने कहा है कि देश में अभी और आतंकी हमले हो सकते हैं, जिसमें केमिकल और बायलॉजिकल हमले शामिल हैं। इस बीच बेल्जियम ने ब्रसेल्‍स में पेरिस हमले में शामिल आत्‍मघाती हमलावर

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2015 03:08 PM (IST)

    पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्यूल वॉल्स ने उनके देश को केमिकल और बायलॉजिकल हमले के लिए खबरदार किया है। उन्होंने कहा है कि देश में अभी और आतंकी हमले हो सकते हैं, जिसमें केमिकल और बायलॉजिकल हमले शामिल हैं। इस बीच बेल्जियम ने ब्रसेल्स में पेरिस हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर बिलाल हदफी से संबंधित छह जगहों पर छापेमारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों ने पेरिस पर एक और हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट डेनिस के जिस अपार्टमेंट पर छापा मारा था, वहां मौजूद आतंकी पेरिस पर एक अन्य हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों का प्लान इस बार पेरिस के बिजनेस डिस्ट्रिक 'ला डिफेंस' को निशाना बनाने का था।

    यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुलगारिया में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

    इस छापेमारी के दौरान दोनों पक्षों की ओर से भीषण फायरिंग की गई और अंत में एक महिला आतंकी ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। रायटर के मुताबिक इस मुठभेड़ में मारी गई महिला आतंकी अबाउद की बहन थी। पुलिस को आशंका थी कि सेंट डेनिस के इस अपार्टमेंट में पेरिस हमले का मास्टर माइंड अब्देलहामिद अबाउद मौजूद है।

    पेरिस हमले से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    पुलिस रेड में मारा गया पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद

    पेरिस प्रॉसीक्यूटर फ्रेंकोस मोलिन ने बताया है कि आतंकियों की नई टीम यहां पर एकत्रित थी। पुलिस को यहां से काफी संख्या में गोलाबारुद भी बरामद हुआ है। मोलिन के मुताबिक अभी किसी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उनके मुताबिक यहां से गिरफ्तार संदिग्धों में अबाउद शामिल नहीं है। हालांकि अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड अबाउद मारा गया है। यह मुठभेड़ करीब सात घंटे तक चली।

    लोगों ने यहां से करीब सात धमाकाें की आवाज सुनी। सुरक्षाबलों को भी इस अपार्टमेंट में घुसने के लिए भीषण गोलीबारी का सामना करना पड़ा है। पुलिसकर्मियों के साथ फिलहाल फोरेंसिक एक्सपर्ट भी इस बिल्डिंग से नमूने एकत्रित कर रहे हैं और साथ ही यहां से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

    पढ़ें: आतंकी को पकड़ने के लिए चला सात घंटे तक ऑपरेशन