यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्गारिया में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एक यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्गारिया के बुरगास एयरपोर्ट पर एक विमान (फ्लाइट नंबर LLP8015) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान पोलैंड की राजधानी वॉरसा से मिस्र जा रहा था। इस विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने के तुरंत
वॉरसा। एक यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्गारिया के बुरगास एयरपोर्ट पर एक विमान (फ्लाइट नंबर LLP8015) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान पोलैंड की राजधानी वॉरसा से मिस्र जा रहा था। इस विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही विमान को बुरगास एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हालांकि, शुरुआती जांच में अधिकारियों को विमान से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। बुरगास एयरपोर्ट की प्रवक्ता क्रिस्टीना नीकोवा ने बताया, 'एक यात्री के पास बम होने की खबर मिली, जिसके बाद बरगस एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।' इसके बाद इस बम की खबर देने वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
पेरिस हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर हदफी से जुड़े 6 ठिकानों पर छापे
इस घटना के बाद बुरगास एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि जिसने इसकी खबर दी थी उसने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी। पोलिश नेशनी केरियर के प्रवक्ता के मुताबिक यह विमान एक चार्टड प्लेन था जो मिस्र के हुरघादा जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।