Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्गारिया में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

    एक यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्‍गारिया के बुरगास एयरपोर्ट पर एक विमान (फ्लाइट नंबर LLP8015) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान पोलैंड की राजधानी वॉरसा से मिस्र जा रहा था। इस विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने के तुरंत

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2015 03:09 PM (IST)

    वॉरसा। एक यात्री के पास बम होने की खबर के बाद बुल्गारिया के बुरगास एयरपोर्ट पर एक विमान (फ्लाइट नंबर LLP8015) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान पोलैंड की राजधानी वॉरसा से मिस्र जा रहा था। इस विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही विमान को बुरगास एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शुरुआती जांच में अधिकारियों को विमान से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। बुरगास एयरपोर्ट की प्रवक्ता क्रिस्टीना नीकोवा ने बताया, 'एक यात्री के पास बम होने की खबर मिली, जिसके बाद बरगस एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।' इसके बाद इस बम की खबर देने वाले यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

    पेरिस हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर हदफी से जुड़े 6 ठिकानों पर छापे

    इस घटना के बाद बुरगास एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि जिसने इसकी खबर दी थी उसने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी। पोलिश नेशनी केरियर के प्रवक्ता के मुताबिक यह विमान एक चार्टड प्लेन था जो मिस्र के हुरघादा जा रहा था।

    पेरिस हमले से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    पुलिस रेड में मारा गया पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद