Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस के पीएम मैन्‍यूल का बड़ा खुलासा, कहा- फ्रांस पर हो सकते हैं अभी और हमले

    फ्रांस के प्रधानमंत्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि फ्रांस समेत यूरोप के अन्‍य देशों में अभी और आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्‍यूल वाल्‍स का कहना था कि देश की विभिन्‍न ऑथरिटी का मानना है कि आतंकी यूरोप के कई देशों

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 16 Nov 2015 01:35 PM (IST)

    पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि फ्रांस समेत यूरोप के अन्य देशों में अभी और आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्यूल वाल्स का कहना था कि देश की विभिन्न ऑथरिटी का मानना है कि आतंकी यूरोप के कई देशों में हमले की योजना बना रहे हैं। इसमें फ्रांस भी शामिल है। उनके इस बयान को काफी अहमियत दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शुक्रवार को पेरिस पर हुए सिलसिलेवार अातंकी हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। इन हमलों के बाद ही फ्रांस ने सीरिया में स्थित आईएस आतंकियों के शिविरों पर कल रात ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे। वहीं कई देशों ने पेरिस हमलों की कड़ी भर्त्सना की है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जी 20 की बैठक में इस मुद्दे को उठाया और इसके खिलाफ विश्व समुदाय को एकजुट होकर लड़ने की सलाह भी दी।

    पढ़ें: कुछ देशों की स्टेट पॉलिसी का हिस्सा है आतंकवाद: मोदी

    शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की 'मल्टी नेशनल कंपनी'