जी-20 में बोले पीएम मोदी: कुछ देशों की स्टेट पॉलिसी का हिस्सा 'आतंकवाद'
पेरिस पर हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों का असर तुर्की में हो रहे जी 20 सम्मेलन में भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हमलों की भर्त्सना करते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि कुछ देश अब भी अपने यहां पर आंतकियों गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे
अंताल्य (तुर्की)। पेरिस पर हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों का असर तुर्की में हो रहे जी 20 सम्मेलन में भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हमलों की भर्त्सना करते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि कुछ देश अब भी अपने यहां पर आंतकियों गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ देश आतंकियों की पनाहगार बने हुए हैं। उन्होंने विश्व समुदाय से ऐसे देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की।
फ्रांस के पीएम का बड़ा खुलासा, कहा- देश समेत पूरे यूरोप में हो सकते हैं अभी और हमले
पीएम मोदी ने जी 20 की बैठक में कहा कि आतंकवाद आज पूरे विश्व के लिए एक सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। इससे सभी को मिलकर लड़ना होगा। पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद भी कुछ देशोें के लिए अातंकवाद उनकी स्टेट पॉलिसी का एक हिस्सा बना हुआ है। उनका कहना था कि विश्व के सभी देशों और उनके नेताओं को एकजुट होकर उनके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। ऐसा नहीं हो सकता है कि अलग अलग देशों या राज्य में फैले आतंकवाद को अलग-अलग करके नहीं देखा जा सकता है।
शिवसेना ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की 'मल्टी नेशनल कंपनी'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए और कुछ देशों द्वारा चलाए जा रहे स्पॉन्सर टेररिज्म के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा। उन्होंने बिना पाक का नाम लिए एेसे देशों को मानवता का दुश्मन करार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।