उपग्रह से दिखा पदार्थ हो सकता है मलेशियाई विमान का मलबा
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि गुरुवार को उपग्रह से दिखे दो पदार्थ [ऑबजेक्ट]लापता मलेशियाई विमान का मलबा हो सकते हैं। आठ मार्च से लापता इस विमान की खोज विश्वभर में जारी है। इस विमान में 239 लोग सवार थे। एबॉट ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि साऊथ इंडियन ओसन में जारी मलेशियाई विमान की खोज अभियान म
सिडनी। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि गुरुवार को उपग्रह से दिखे दो पदार्थ [ऑब्जेक्ट]लापता मलेशियाई विमान का मलबा हो सकते हैं। आठ मार्च से लापता इस विमान की खोज विश्वभर में जारी है। इस विमान में 239 लोग सवार थे।
पढ़ें: भारतीय जल क्षेत्र में विमान खोजना चाहता है चीन
एबॉट ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि साऊथ इंडियन ओसन में जारी मलेशियाई विमान की खोज अभियान में यह नया और विश्वसनीय सूचना साबित हो सकती है। आस्ट्रेलियन मेरीटाइम सेफ्टी ऑथरिटी को यह सूचना उपग्रह से प्राप्त चित्रों से मिली है। उनका मानना है कि ये पदार्थ लापता मलेशियाई विमान का मलबा हो सकते हैं।
एबॉट ने कहा कि उपग्रह से पदार्थो को उन्हीं क्षेत्रों में देखा गया है जो लापता मलेशियाई विमान का मार्ग था। उधर, आस्ट्रेलियन मेरीटाइम सेफ्टी अथॉरिटी ने कहा है कि वह जल्द ही संवाददाता सम्मेलन कर इसकी विस्तृत जानकारी देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।