कार बम धमाके में 89 अफगानियों की मौत
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका के भीड़भाड़ वाले बाजार से मंगलवार को गुजर रही विस्फोटकों से भरी एक कार में भीषण धमाका हुआ, जिसमें 89 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।
गरदेज। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका के भीड़भाड़ वाले बाजार से मंगलवार को गुजर रही विस्फोटकों से भरी एक कार में भीषण धमाका हुआ, जिसमें 89 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।
यह हमला पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र की सीमा से करीब हुआ। इस इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों केठिकानों को निशाना बना रही है, जिसके चलते आतंकवादी अफगानिस्तान की ओर भाग रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल जाहिर आजमी ने कहा, 'पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।' यह हमला एक ऐसे मुश्किल समय में हुआ है जब देश में हुए विवादित राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा मतगणना का काम चल रहा है।
तालिबान ने चुनाव बाधित करने का संकल्प लिया था लेकिन मंगलवार के हमले से उसने खुद को अलग किया है। एक बयान में तालिबान के एक प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'जांच के बाद हमले के पीछे की सच्चाई साफ हो जाएगी लेकिन हम स्पष्ट रूप से घोषणा करते हैं कि यह मुजाहिदीन का काम नहीं है।' स्थानीय उप पुलिस प्रमुख निसार अहमद अब्दुलराहिमजाई ने कहा कि पुलिस को एक कार के बारे में सूचना मिली थी। पीछा करने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया।
काबुल में हुई एक अन्य घटना में सड़क के किनारे रिमोट से किए धमाके में राष्ट्रपति हामिद करजई के मीडिया कार्यालय के दो कर्मचारी मारे गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।