Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार बम धमाके में 89 अफगानियों की मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Jul 2014 08:03 AM (IST)

    अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका के भीड़भाड़ वाले बाजार से मंगलवार को गुजर रही विस्फोटकों से भरी एक कार में भीषण धमाका हुआ, जिसमें 89 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।

    गरदेज। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका के भीड़भाड़ वाले बाजार से मंगलवार को गुजर रही विस्फोटकों से भरी एक कार में भीषण धमाका हुआ, जिसमें 89 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए।

    यह हमला पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र की सीमा से करीब हुआ। इस इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों केठिकानों को निशाना बना रही है, जिसके चलते आतंकवादी अफगानिस्तान की ओर भाग रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल जाहिर आजमी ने कहा, 'पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।' यह हमला एक ऐसे मुश्किल समय में हुआ है जब देश में हुए विवादित राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा मतगणना का काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान ने चुनाव बाधित करने का संकल्प लिया था लेकिन मंगलवार के हमले से उसने खुद को अलग किया है। एक बयान में तालिबान के एक प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'जांच के बाद हमले के पीछे की सच्चाई साफ हो जाएगी लेकिन हम स्पष्ट रूप से घोषणा करते हैं कि यह मुजाहिदीन का काम नहीं है।' स्थानीय उप पुलिस प्रमुख निसार अहमद अब्दुलराहिमजाई ने कहा कि पुलिस को एक कार के बारे में सूचना मिली थी। पीछा करने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया।

    काबुल में हुई एक अन्य घटना में सड़क के किनारे रिमोट से किए धमाके में राष्ट्रपति हामिद करजई के मीडिया कार्यालय के दो कर्मचारी मारे गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

    पढ़ें : अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला