Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी फ्रांस के एक होटल में घुसा बंदूकधारी, पुलिस ने की घेराबंदी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 08:53 PM (IST)

    खबर के मुताबिक, दक्षिणी फ्रांस के एक होटल को अज्ञात बंदूकधारी ने हथियारों के बल पर बंधक बना लिया है।

    पेरिस, रायटर्स। दक्षिणी फ्रांस के बोल्लेन शहर में हथियारों से लैस एक शख्स ने होटल को बंधक बना लिया है। इस बात की जानकारी वहां के स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने दी।

    समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक शख्स ने फॉर्मूला 1 होटल को बंधक बना लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक बंधक बनाने वाले शख्स के मकसद के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, वारदात स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। ये जगह मारसिल्ले (Marseille) से करीब 130 किलोमीटर उत्तर में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने बताया कि होटल के पास बने ए 7 मोटरवे (A7 Motorway) को खाली करा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर के पास चाकू और अन्य विस्फोटक सामग्रियां हैंं।

    उन्होंने आगे कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि उस शख्स का पहले होटल के मैनेजर से किसी बात पर झगड़ा हो गया। हम आगे उससे बातचीत का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि होटल को चारों तरफ से घेर लिया गया है और बम स्क्वॉयड भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

    जर्मनी: ट्रेन में कुल्हाड़ी से यात्रियों को घायल करने वाले को पुलिस ने मार गिराया


    गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में हुए इस्लामिक स्टेट की तरफ से बंदूकधारी और आत्मघाती दस्तों के हमलों में 130 लोगों की मौत के बाद से फ्रांस में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

    ब्रिटेन की पीएम बोली, हां, मैं परमाणु हमला कर लाखों को मार सकती हूं