Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर को सोने नहीं देगा खास एप

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 08:35 PM (IST)

    शोधकर्ताओं ने बताया कि यह एप ड्राइवर के साथ-साथ मशीन पर लंबे समय तक काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी मददगार होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्राइवर को सोने नहीं देगा खास एप

    हांगकांग, आइएएनएस। वाहन चलाते समय नींद आने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका सर्वाधिक होती है। हांगकांग की बाप्टिस्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस समस्या का समाधान खोजने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। शोधकर्ताओं ने ऐसा एप तैयार किया है, जो झपकी लेते ही अलार्म बजाकर ड्राइवर को आगाह कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधकर्ताओं ने बताया कि यह एप ड्राइवर के साथ-साथ मशीन पर लंबे समय तक काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी मददगार होगा। यह एप रियल टाइम वीडियो के आधार पर काम करता है। इसके लिए ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय स्मार्टफोन इस तरह से अपने सामने रखना होगा, ताकि उसका फ्रंट कैमरा चेहरे पर पड़े।

    एप इसी कैमरे के जरिये ड्राइवर पर नजर रखता है। जैसे ही ड्राइवर की पलकें भारी होती हैं या वह झपकी लेता हुआ प्रतीत होता है, एप अलार्म बजा देता है। यह अलार्म तब तक बजता है, जब तक कि ड्राइवर खुद बोलकर या छूकर इसे बंद न कर दे।

    यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए यूएन तैयार