अमेरिकियों को अपनी सरकार पर बहुत कम भरोसा
अमेरिकियों ने 2014 में नकारात्मक सोच के साथ प्रवेश किया है। एक नए जनमत के मुताबिक उन्हें इस बात का बहुत कम भरोसा है कि निर्वाचित लोग देश की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। यह जनमत सार्वजनिक मामलों के लिए अनुसंधान करने वाले एपी-एनओआरसी केंद्र ने कराया है। उसके अनुसार, सर्वेक्षण में शामि
वाशिंगटन। अमेरिकियों ने 2014 में नकारात्मक सोच के साथ प्रवेश किया है। एक नए जनमत के मुताबिक उन्हें इस बात का बहुत कम भरोसा है कि निर्वाचित लोग देश की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
यह जनमत सार्वजनिक मामलों के लिए अनुसंधान करने वाले एपी-एनओआरसी केंद्र ने कराया है। उसके अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल आधे लोगों का कहना है कि अमेरिका की लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत बदलाव की जरूरत है। केवल बीस में से एक का मानना है कि यह ठीक से काम कर रही है और इसमें बदलाव की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अमेरिकियों की पहचान आशावादी के रूप होती है, लेकिन अपनी सरकार को लेकर वे तेजी से निराशावादी हुए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले करीब एक दशक के दौरान हुए सर्वेक्षणों में 50 फीसद से अधिक अमेरिकी इस बात से सहमत नहीं हुए कि उनका राष्ट्र सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। ताजा जनमत में 70 फीसद को 2014 में देश की मुख्य समस्याओं और मुद्दों के समाधान को लेकर सरकार की क्षमताओं पर भरोसा नहीं है। यह जनमत उस घटना के दो महीने बाद आया जब 17 वर्षो बाद सरकार को कामबंदी का सामना करना पड़ा था। हालांकि लोगों ने अपनी निजी जिंदगी बेहतर बताई।
पढ़ें: अमेरिका में कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।