अमेरिका में कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग
अमेरिका के नार्थ डकोटा प्रांत में कच्चा तेल ले जा रही एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज कई किमी तक सुनाई दी। जलते डिब्बों से उठते काले धुएं को मीलों तक साफ देखा जा सकता था, जिसके बाद इलाके के निवासियों से घर छोड़ने को कहा गया। मीडिया रिपोर्टो में यह जानकारी दी गई है।
शिकागो। अमेरिका के नार्थ डकोटा प्रांत में कच्चा तेल ले जा रही एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज कई किमी तक सुनाई दी। जलते डिब्बों से उठते काले धुएं को मीलों तक साफ देखा जा सकता था, जिसके बाद इलाके के निवासियों से घर छोड़ने को कहा गया। मीडिया रिपोर्टो में यह जानकारी दी गई है।
यह घटना सोमवार को कैस काउंटी में कैसलटन शहर से एक मील दूर एथेनॉल के एक संयंत्र के पास हुई। करीब 1.6 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी में 106 डिब्बे थे। यह मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई और इसके डिब्बे पटरी से उतर गए और 10 डिब्बों में आग लग गई। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने घटना से 10 मील की दूरी पर रह रहे लोगों से एहतियात के तौर पर अपने घर में रहने को कहा है। कैस काउंटी के शेरिफ ने कहा कि कैसलटन और इसके दक्षिण और पूर्व में पांच मील [आठ किमी] के दायरे में रहने वाले लोगों से सोमवार की रात को वहां से चले जाने को कहा गया। यहां से करीब 40 किमी की दूरी पर फार्गो में राहत शिविर स्थापित किया गया है। कैसलटन में करीब 2400 लोग रहते हैं। टैंकरों से उठ रहे जहरीले धुएं के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने की आशंका जताई गई है।
पढ़ें: अपने ही नियमों की कसौटी पर फेल अमेरिका
नार्थ डकोटा की आपातकालीन सेवा की प्रवक्ता ने बताया कि 80 डिब्बों को घटनास्थल से हटाया जा चुका है। कैसलटन निवासी इवा फरचो ने कहा कि उन्होंने काला धुआं उठते देखा, उसके बाद दो विस्फोट सुनाई दिए। मुझे लगा जैसे मेरा घर हिल गया हो। विस्फोट की आवाज काफी तेज थी। गत जुलाई में नार्थ डकोडा के बक्ककन तेल क्षेत्र से तेल ला रही ट्रेन के डिब्बों के कनाडा के शहर लैक मेगैनटिक में उतर जाने के कारण 40 लोगों की मौत हो गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।