Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाड़ी देशों के साथ आतंकियों की फंडिंग रोकेगा अमेरिका

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 08:57 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रियाद दौरे के दौरान यह समझौता हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खाड़ी देशों के साथ आतंकियों की फंडिंग रोकेगा अमेरिका

    वाशिंगटन, प्रेट्र। लश्कर-ए-तय्यबा, हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने के लिए अमेरिका ने छह खाड़ी देशों के साथ समझौता किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रियाद दौरे के दौरान यह समझौता हुआ।

    समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले खाड़ी देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बताया कि समझौते के तहत आतंकियों को मिलने वाली आर्थिक मदद रोकने के लिए एक केंद्र स्थापित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी मदद से अमेरिका और खाड़ी सहयोग परिषद के छह सदस्य देश आइएस, अल-कायदा, लश्कर, तालिबान, हक्कानी नेटवर्क जैसे संगठनों का मुकाबला करेंगे। यह गठबंधन ईरान, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद, यमन की स्थिति समेत पश्चिमी एशिया से उत्पन्न अन्य खतरों से भी निपटेगा।

    यह भी पढ़ेंः कभी अमेरिका में एंट्री बैन करनेवाले ट्रंप के दिल में कैसे जगा मुस्लिम प्रेम

    यह भी पढ़ेंः चीन की चाल और ना ‘पाक’ इरादे को ध्वस्त कर देगा भारत का ये दांव