Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिना खिड़की वाले विमान में यात्रा, दिखेगा बाहर का नजारा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 28 Oct 2014 09:03 PM (IST)

    कल्पना कीजिए बगैर खिड़की वाले एक विमान में उड़ान भरने की! आपका यह ख्वाब शीघ्र ही हकीकत हो सकता है क्योंकि एक ऐसे ही विमान पर ब्रिटेन की एक कंपनी काम कर रही है।

    लंदन। कल्पना कीजिए बगैर खिड़की वाले एक विमान में उड़ान भरने की। आपका यह ख्वाब शीघ्र ही हकीकत बन सकता है क्योंकि एक ऐसे ही विमान को बनाने पर ब्रिटेन की एक कंपनी काम कर रही है।

    मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, नया विमान अभी डिजाइन अवस्था में है। इससे भविष्य की वाणिज्यिक उड़ान में न केवल क्रांति आएगी बल्कि यात्रियों को अपने इर्दगिर्द की दुनिया के मनोरम दृश्यों को पसंद के अनुसार देखने का मौका मिलेगा। बगैर खिड़की के विमान की परिकल्पना लंदन की कंपनी सेंटर फॉर प्रोसेस इन्नोवेशन (सीपीआइ) के दिमाग की उपज है। अपनी वेबसाइट पर सीपीआइ ने बताया, 'सीपीआइ अब ऐसी प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है जो आगामी दस सालों में इस दृष्टिकोण को अंजाम पर पहुंचाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्रीन पर दिखेंगे बाहर के दृश्य

    दरअसल विमान की खिड़कियों की जगह अल्ट्रा थिन और हाई-फ्लेक्सिबल स्क्रीन लगाई जाएंगी और विमान के बाहर कैमरे लगेंगे। वास्तव में भविष्य के विमान की खिड़कियां डिजिटल वॉलपेपर होंगी। यह स्क्रीन आर्गेनिक एलईडी से निर्मित होंगी।

    स्क्रीन से इंटरनेट सर्फिग भी

    यात्री अपनी सुविधानुसार, स्क्रीन पर बाहर का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा वे इस टच स्क्रीन पर इंटरनेट सर्फ कर अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं यानी यात्री अपनी तरफ की स्क्रीन का अपने तरीके से उपयोग कर सकेंगे।

    हकीकत बनने में लगेंगे दस साल

    डेवलपर्स का मानना है कि दुनिया का पहला खिड़की रहित कामर्शियल विमान आगामी दस सालों में हकीकत बन जाएगा।

    पढ़ें: अब आपके इशारे पर नाचेगा 'स्मार्टफोन'

    पढ़ें: इंसानी राख से बनने लगा है हीरा

    comedy show banner
    comedy show banner