पूर्वी सीरिया में हुए अज्ञात हवाई हमले में 22 नागरिकों को मौत
सीरिया में हुए एक अज्ञात हवाई हमले में 22 नागरिकों की मौत हो गयी है।
बेरूत (एएनआई)। पूर्वी सीरिया में आतंकी संगठन आईएसएस के कब्जे वाले एक गांव में आज एक अज्ञात विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों सहित कम से कम 22 नागरिकों की मौत हो गई है।
मानव अधिकारों पर नजर रखने वाले एक सीरियाई संगठन ने कहा है कि मरने वाले लोगों में होजना के एक गांव में रहने वाले दो परिवारों के सदस्य हैं। यह दीर इज्जोर (जगह का नाम) के तेल कुओं से संपन्न गांव में स्थित है और इसके ज्यादातर हिस्से पर आईएस का कब्जा है। इस हिस्से को नियमित रूप से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।