Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी सीरिया में हुए अज्ञात हवाई हमले में 22 नागरिकों को मौत

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 02:51 PM (IST)

    सीरिया में हुए एक अज्ञात हवाई हमले में 22 नागरिकों की मौत हो गयी है।

    बेरूत (एएनआई)। पूर्वी सीरिया में आतंकी संगठन आईएसएस के कब्जे वाले एक गांव में आज एक अज्ञात विमान द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 बच्चों सहित कम से कम 22 नागरिकों की मौत हो गई है।

    मानव अधिकारों पर नजर रखने वाले एक सीरियाई संगठन ने कहा है कि मरने वाले लोगों में होजना के एक गांव में रहने वाले दो परिवारों के सदस्य हैं। यह दीर इज्जोर (जगह का नाम) के तेल कुओं से संपन्न गांव में स्थित है और इसके ज्यादातर हिस्से पर आईएस का कब्जा है। इस हिस्से को नियमित रूप से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सीरिया में तुर्की की बमबारी से 88 नागरिकों की मौत

    पढ़ें- सीरिया : चार साल बाद अलेप्पो पर सेना का कब्जा, खदेड़े गए 4 हजार विद्रोही