एक ऐसी दुनिया बनानी है जहां नफरत का नामो-निशां न हो
पिछले सप्ताह एक ट्रक की टक्कर से घायल होने वाले 2
न्यूयॉर्क। पिछले सप्ताह एक ट्रक की टक्कर से घायल होने वाले 29 वर्षीय सिख युवक संदीप सिंह ने अपने खिलाफ हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सिंह ने अमेरिका के मानवाधिकार संगठन को दिए गए मैसेज में कहा कि ट्रक ड्राइवर से उसकी और उसके दोस्त की बहस हुई थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने उसको ट्रक से कुचलने की कोशिश की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सिंह ने कहा कि एक दुनिया ऐसी बनाई जाए जहां इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह न हो। साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ हुई घटना की हेट क्राइम के तहत जांच कराने की मांग की। संदीप ने आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह सिख हैं। सिख कोलिशन नाम के मानवाधिकार संगठन ने संदीप सिंह के खिलाफ हुई घटना की जांच के समर्थन में आज एक रैली का आयोजन किया था।
पिछले माह हुई इस घटना में ट्रक ड्राइवर उन्हें करीब तीस फीट तक घसीटता हुआ ले गया गया था। इस मौके पर ओक क्रीक गुरुद्वारा घटना को भी याद किया गया। वर्ष 2012 में हुई इस घटना में सिख समुदाय के छह सदस्यों की मौत हो गई थी। सिख कोलिशन के साथ-साथ कई दूसरे संगठनों ने भी ओक क्रीक गुरुद्वारे की घटना पर अफसोस जाहिर कर सिंह की मांग का समर्थन भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।