Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    50 सैनिक मारने का दावा करने वाले पाकिस्तान को दिया अफगानिस्तान ने ये जवाब

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 03:11 PM (IST)

    अफगानिस्तान के 50 सैनिक मारने का दावा करने वाले पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया है।

    50 सैनिक मारने का दावा करने वाले पाकिस्तान को दिया अफगानिस्तान ने ये जवाब

    इस्लामाबाद, पीटीआई। हाल ही में पाकिस्तान ने बलूचिस्तान क्षेत्र में 50 अफगान सैनिक मार गिराने का दावा किया था जिसे अफगानिस्तान ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत उमर जखीवाल ने इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ दो अफगान सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान का दावा

    बलूचिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तानी सेना ने अफगान सेना के 50 जवानों को मार गिराने का दावा किया है। अफगान सुरक्षा बल की कार्रवाई में पिछले हफ्ते 10 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे। इनमें कुछ जनगणना कर्मचारी भी थे।

    इसके बाद से ही बलूचिस्तान सीमा से सटे चमन इलाके में दोनों देशों की सेना के बीच गोलीबारी हो रही है। पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल नदीम अहमद ने कहा कि हमारे हमले में 100 से ज्यादा अफगानी सैनिक भी घायल हुए हैं।

    पाकिस्तान व अफगानिस्तान एक दूसरे पर आतंकियों की सीमावर्ती इलाके से घुसपैठ कराने का भी आरोप लगाते रहे हैं जो हिंसा की बडी वारदातों को अंजाम देते हैं। एक दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि हमारा देश अफगानी सेना के हमले का पूरी ताकत से जवाब देगा।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए 50 अफगान सैनिक