Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शरणार्थी ने ट्रक के नीचे लटककर पूरा किया 400 किमी का सफर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 08:33 AM (IST)

    एक अफगानी शरणार्थी ने करीब 400 किमी का सफर एक ट्रक के नीचे लटककर पूरा किया। उसके लिए 22 घंटों का यह सफर जिंदगी का सबसे मुश्किल सफर था। ...और पढ़ें

    Hero Image

    रोम (एएफपी) एक अफगान शरणार्थी ने खुद को सकुशल रखने की चाहत में एक ट्रक के नीचे अवैध तरीके से छिपकर करीब चार सौ किमी का सफर किया। इसके बाद भी वह रोम में पकड़ा गया। जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका यह सफर बेहद खतरनाक था, लेकिन अफगानिस्तान में रहकर मरने से ज्यादा अच्छा यही था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस अफगान शरणार्थी ने बताया कि उसने सब से छिपकर खुद को ट्रक के नीचे एक चमड़े की बैल्ट से बांध रखा था, जिससे उसको कोई देख न सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की से स्पेन जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह इस शख्श के बारे मेंं नहीं जानता था। उसने पुलिस ने अपनी यात्रा पूरी करने की भी इजाजत मांगी। अफगान शरणार्थी ने बताया कि उसने शुरुआत में खुद को अफगानिस्तान से निकालने के लिए 900 यूरो एक मानव तस्कर को दिए थे। उसने ही उसको इस ट्रक के नीेचे बांध दिया था। यह शख्श करीब 22 घंटे तक इस ट्रक के नीचे ऐसे ही लटका रहा।

    अन्य अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें