Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये, व्यापार के मुद्दे पर अफगानिस्तान ने पाक को क्यों दी चेतावनी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 11:23 AM (IST)

    अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान को ट्रांजिट रूट को बंद करने की धमकी दी है।

    इस्लामाबाद। अफगानिस्तान ने भारत के साथ कारोबार को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत से व्यापार को लेकर अफगानी व्यापारियों के लिए लाहौर स्थित वाघा बॉर्डर को नहीं खोला तो अफगानिस्तान भी पाकिस्तानी व्यापारियों के लिए ट्रांजिट रूट बंद कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ब्रिटेन के विशेष दूत ओवेन जेनकिंस से मुलाकात के दौरान कहा, 'यदि पाकिस्तान ने अफगान व्यापारियों को उनके सामान के आयात और निर्यात के लिए वाघा बॉर्डर का इस्तेमाल नहीं करने दिया तो अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को अफगान ट्रांजिट रूट का उपयोग नहीं करने देगा।' गनी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान अब पहले की तरह जमीन से घिरा हुआ देश नहीं है। इसके पास आयात और निर्यात के लिए कई रास्ते हैं।

    गौरतलब है कि पाकिस्तानी व्यापारी ट्रांजिट रूट्स का इस्तेमाल करते हुए सेंट्रल एशिया और अन्य देशों से व्यापार करते हैं।

    पाकिस्तान के एतराज के बावजूद अफगानिस्तान को सैन्य साजो समान देगा भारत

    अफगान व्यापारियों को हुआ घाटा

    गनी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान के ताजे फलों को भेजे जाने के रास्तों को बंद कर देता है। इससे व्यापारियों को करोड़ों रुपयों को नुकसान होता है। अफगानिस्तान चाहता है कि क्षेत्र में आर्थिक सहयोग बढ़े और इसके लिए सभी तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाए।

    बता दें, अशरफ गनी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है। हाल में ही तोरखम बॉर्डर के मसले पर दोनों देशों के बीच विवाद पैदा हुआ था।

    जानिए, बलूच मुद्दे पर क्यों भारत के साथ आए बांग्लादेश-अफगानिस्तान

    comedy show banner
    comedy show banner