Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में छाई इस महिला की तस्वीर, जानिए क्या है मामला

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 01:29 PM (IST)

    तस्वीर में एक अश्वेत महिला बिल्कुल शांतिपूर्वक पुलिस के सामने खड़ी है और अपना विरोध जता रही है।

    वॉशिंगटन। अमेरिका में चल रहे अश्वेतों के जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में एक अश्वेत महिला बिल्कुल शांतिपूर्वक पुलिस के सामने खड़ी है और अपना विरोध जता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अमेरिका में हाल के दिनों में पुलिस के हाथों कुछ अश्वेतों के मारे जाने के बाद से जबर्दस्त तनाव का माहौल है। चंद दिनों पहले हुई हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी।

    जिस महिला की तस्वीर चर्चा में है उसे रॉयटर्स के फोटोग्राफर जोनाथन बाकमन ने खींची है। इस तस्वीर में एक अश्वेत महिला सड़क पर कुछ दंगा निरोधक पुलिस वालों के सामने खड़ी है और ये पुलिसवाले उसे गिरफ्तार करने की तैयारी में दिखाई देते हैं। तस्वीर अमेरिकी राज्य लुसियाना के बैटन रूज की है।

    होटल में युवती ने लड़के से बनाए शारीरिक संबंध, मामला खुला तो पुलिस भी चौंकी

    तस्वीर की हो रही काफी सराहना

    सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। इसकी तुलना इतिहास की उन गिनी-चुनी तस्वीरों से की जा रही है जिनमें कोई शख्स अकेला विरोध का प्रतीक रह चुका है।

    पढ़ेंः बहन अौर जीजा के खिलाफ थाने पहुंची साली, जानिए क्या है मामला