Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी में तरक्की चाहिए तो बीवी का सहयोग जरूरी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Sep 2014 09:15 AM (IST)

    नौकरी में प्रोमोशन और सैलरी न बढ़े तो उसके लिए अपने बॉस या आपसे जलने वाले साथी कर्मचारियों को ही दोष न दें। आपकी पत्नी या पति भी आपकी तरक्की के लिए उतने की अहम और जिम्मेदार हैं। आपने अपना जो भी कैरियर चुना है उसमें आपको कितनी सफलता मिलती है ये बहुत हद तक आपके कैरियर में सफलता को प्रभावित करता है। आप

    वाशिंगटन। नौकरी में प्रोमोशन और सैलरी न बढ़े तो उसके लिए अपने बॉस या आपसे जलने वाले साथी कर्मचारियों को ही दोष न दें। आपकी पत्नी या पति भी आपकी तरक्की के लिए उतने की अहम और जिम्मेदार हैं।

    आपने अपना जो भी कैरियर चुना है उसमें आपको कितनी सफलता मिलती है ये बहुत हद तक आपके कैरियर में सफलता को प्रभावित करता है। आपको प्रोन्नति, वेतन वृद्धि या अन्य सुविधाएं उसी आधार पर मिलती हैं जितना घर पर आपको आपकी पत्नी या पति से प्रेरणा मिलती है। कार्यालय में आपका कामकाज उनके सहयोग या असहयोग पर बहुत हद तक निर्भर करता है। आपके वेतन में बढ़ोतरी, तरक्की और करियर की दूसरी कामयाबियों में आपका जीवन साथी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह तथ्य एक नए शोध में सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर जोशुआ जैक्सन के मुताबिक, हमारा शोध यह दर्शाता है कि आपकी व्यावसायिक कामयाबी में केवल आपके व्यक्तित्व का प्रभाव ही नहीं पड़ता बल्कि आपके जीवनसाथी का व्यक्तित्व भी मायने रखता है। उनका कहना है कि इस तरह के अनुभव एकांकी नहीं है, जब आपका जीवनसाथी तरक्की या वेतन में बढ़ोतरी के लिए आपसे खतरा उठाने को कहता है। जैक्सन के मुताबिक, इसके बजाय जीवनसाथी के व्यक्तित्व की छोटी-छोटी चीजें एक साथ इकट्ठा होकर आपको ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करती हैं।

    पढ़े : देश के लिए जिएंगे-मरेंगे भारत के मुसलमान: मोदी