Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले था किसी की 'पत्‍‌नी', अब ढूंढ रहा है अपने लिए 'पत्‍‌नी'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2013 07:51 AM (IST)

    करीब आठ महीने पहले तक किसी की पत्‍‌नी बनकर खुशहाल जिंदगी जी रही नगीना अकरम की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी अब वह अपने लिए ही योग्य 'लड़की' की तलाश में जुट गया है। नगीना अकरम पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गाजियाबाद में एक व्यापारी हाजी अकरम के घर में लड़की के रूप में पैदा हुई थी। 2011 में उसकी शादी स्पेन मे

    इस्लामाबाद। करीब आठ महीने पहले तक किसी की पत्‍‌नी बनकर खुशहाल जिंदगी जी रही नगीना अकरम की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी अब वह अपने लिए ही योग्य 'लड़की' की तलाश में जुट गया है।

    नगीना अकरम पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गाजियाबाद में एक व्यापारी हाजी अकरम के घर में लड़की के रूप में पैदा हुई थी। 2011 में उसकी शादी स्पेन में काम करने वाले खालिद के साथ हुई। दोनों ने दो साल तक खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी बिताई। खालिद हर छह महीने पर अपनी पत्‍‌नी को देखने के लिए पाकिस्तान आता था। शादी के बाद जब दो साल तक दोनों कोई बच्चा नहीं हुआ तब खालिद ने अपनी पत्‍‌नी को डॉक्टर से संपर्क करने को कहा। लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने पाया कि अकरम के शरीर में सेक्स परिवर्तन हो रहा है और उसे सघन जांच के लिए कराची जाने की सलाह दी। वहां इस बात की पुष्टि हुई कि अकरम का सेक्स बदल रहा है और डॉक्टर ने सर्जरी की आवश्यकता जताई। अकरम की यहां एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद उसे पुरुष बना दिया गया और उसे उस्मान अकरम नाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान खालिद स्पेन में था और अपनी 'पत्‍‌नी' से जांच रिपोर्ट मंगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। अकरम ने बताया कि शुरुआत में वह शरीर में हो रहे परिवर्तन को लेकर शर्म महसूस करता था, लेकिन पिछले लगभग आठ महीने से मैं अपने चेहरे पर बढ़ आई दाढ़ी को सेव करने लगा इसलिए मैं पुरुष की तरह दिखने लगा। इसके बाद मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई की मेरी शरीर में सेक्स बदलने के लक्षण दिख रहे हैं। इसकी सूचना मैंने खालिद को दी। उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। खालिद के परिवार वाले दहेज लौटाने की मांग कर रहे हैं।

    अकरम ने बताया कि इसके बाद जीवन-यापन के लिए मैंने बस स्टैंड के समीप टायर की दुकान खोल ली। अकरम को पुरुष के रूप राष्ट्रीय कंप्यूटरीकृत पहचान पत्र जारी किया गया है और अब वह शादी के लिए योग्य लड़की की तलाश कर रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर