समुद्र की तलहटी में मिला 1950 में गायब हुआ परमाणु बम!
माना जा रहा है कि 1950 के दशक में दुर्घटनाग्रस्त हुए अमरीकी बमवर्षक बी 36 में लगा परमाणु बम मिल गया है। इस बम को खोजने का दावा एक गोताखोर ने किया है।
वाशिंगटन। कनाडा के एक गोताखोर द्वारा समुद्र में न्यक्लियर बम खोजने का दावा किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह 1950 के दशक में इसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए अमरीकी बमवर्षक बी 36 में लगा परमाणु बम है। यह विमान ब्रिटिश कोलंबिया के पास उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब यह टेक्सास के कार्सवेल एयरफोर्स बेस जा रहा था। इस विमान में मार्क 4 परमाणु बम लगा था।
धमाका करने लायक नहीं था यह बम
इस बम में लेड, यूरेनियम और टीएनटी भरा हुआ था। लेकिन उसमें प्लोटोनियम नहीं था जिसके चलते यह परमाणु धमाका करने में सक्षम नहीं था। इस विमान में उड़ान के कुछ देर बाद ही आग लग गई थी। तुरंत ही चालक दल ने विमान को ऑटो पायलट मोड पर लगाकर पैराशूट के जरिए इससे छलांग दी थी। इस हादसे में विमान में सवार करीब 17 में से पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। अमरीकी सेना के मुताबिक तीन साल बाद इसका मलबा सैकड़ों किमी के दायरे में बिखरा पाया गया था।
यहां तलाशने का दावा
इसको तलाशने का दावा करने वाले सीन सिमरीचिंस्की ने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया के पास समुद्री ककड़ी की तलाश में गोता लगाते समय उन्हें समुद्र की तलहटी में कुछ अजीब से चीज दिखाई दी थी। देखने में यह कुछ उड़नतश्तरी जैसी दिखाई दे रही थी। उनकी इस तलाश के बाद वहां बम होने की पुष्टि करने के लिए हैदा गवई द्वीप समूह इलाक़े में नौसेना का जहाज़ भेजा जा रहा है।
किंग साइज बेड से भी बड़ा
सीन के मुताबिक यह अनोखी चीज का साइज हमारे किंग साइज बेड से भी कहीं अधिक था। वह ऊपर से चपटा था और उसा तला गोलाकार था और इसके बीचों-बीच छेद था। एक चैनल से बातचीत करते हुए सीन ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा खोजा है, जो अद्भुत है। उन्हें पहली बार में यह चीज कोई उड़नतश्तरी लगी। उन्होंने इस वाकयेे को मजाक में अपने दोस्तों से भी बयान किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।